Himanshu Kumar

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -29-Nov-2021

बिन कहे सब समझ जाती है वो 

हर वक़्त प्यार ही बरसाती है वो 
जब कभी पापा गुस्सा होते 
उनकी डाट से बचाती है वो 
कभी दिखलाता नहीं उन्हें मै 
लेकिन परवाह उनकी भी है मुझे 
दूर रहके भी , उनके पास का अहसाह 
रहता है हर वक़्त मुझे 

   1
0 Comments